बीजेपी एमपी (BJP MP) संबित पात्रा (Sambit Patra) ने बयान दिया था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पाकिस्तान (Pakistan) को ऑक्सीजन (oxygen) दे रही है। इस पर कांग्रेस सांसद (Congress MP) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पलटवार किया। उन्होंने पूछा कि पहले ये बताओ कि पहलगाम (Pahalgam) के आतंकी कहां हैं। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को ऑक्सीजन (oxygen) तो चीन (china) ने दिया है। चीन (china) की मदद के बगैर पाक (Pakistan) नहीं लड़ सकता था। उन्होंने बीजेपी (bjp) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्ना (Jinna) को क्लीन चिट लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advan) ने दी। जिन्ना की तारीफ जसवंत सिंह (Jaswant singh)ने की थी। लाहौर बस यात्रा अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)ने शुरू करवाई थी। नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के साथ ब्रेकफास्ट के लिए कौन गए थे। निशान ए पाकिस्तान किसे मिला। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूछा कि पहलगाम के आतंकी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए। हम विदेशों में अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं लेकिन आतंकवादी तो पकड़े नहीं गए। आप सांसदों को विदेशी दौरे पर भेज रहे हैं लेकिन पहलगाम (Pahalgam) के आतंकी कहां हैं।
#indiapakistantension #operationsindoor #donaldtrump #pmmodi #india #pakistan #indianarmy #airforce
~CO.360~ED.276~GR.125~HT.96~